Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से मिले। इस दौरान बजट घोषणाओं और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। इससे पहले शनिवार को कोटा संभाग के विधायकों के साथ हुई बैठक में विधायकों ने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की।
इस बैठक में कोटा संभाग के विधायकों ने शिकायत की कि कई मंत्री और अधिकारी कामकाज में लापरवाही कर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उनके सुझावों की अनदेखी की जा रही है। कुछ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि विधायकों की बात को महत्व नहीं दिया जा रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर विधायक का क्षेत्रीय विकास में अहम योगदान है। जनता ने विधायकों को उम्मीदों के साथ चुना है, इसलिए उनका दायित्व है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।”
सीएम ने सभी विधायकों को बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करने और अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार करने और निर्माण कार्य शुरू करने तक की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने की बात कही।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी