Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से मिले। इस दौरान बजट घोषणाओं और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। इससे पहले शनिवार को कोटा संभाग के विधायकों के साथ हुई बैठक में विधायकों ने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की।
इस बैठक में कोटा संभाग के विधायकों ने शिकायत की कि कई मंत्री और अधिकारी कामकाज में लापरवाही कर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उनके सुझावों की अनदेखी की जा रही है। कुछ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि विधायकों की बात को महत्व नहीं दिया जा रहा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर विधायक का क्षेत्रीय विकास में अहम योगदान है। जनता ने विधायकों को उम्मीदों के साथ चुना है, इसलिए उनका दायित्व है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।”
सीएम ने सभी विधायकों को बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करने और अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार करने और निर्माण कार्य शुरू करने तक की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने की बात कही।
पढ़ें ये खबरें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार