Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से मिले। इस दौरान बजट घोषणाओं और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। इससे पहले शनिवार को कोटा संभाग के विधायकों के साथ हुई बैठक में विधायकों ने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की।
इस बैठक में कोटा संभाग के विधायकों ने शिकायत की कि कई मंत्री और अधिकारी कामकाज में लापरवाही कर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उनके सुझावों की अनदेखी की जा रही है। कुछ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि विधायकों की बात को महत्व नहीं दिया जा रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर विधायक का क्षेत्रीय विकास में अहम योगदान है। जनता ने विधायकों को उम्मीदों के साथ चुना है, इसलिए उनका दायित्व है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।”
सीएम ने सभी विधायकों को बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करने और अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार करने और निर्माण कार्य शुरू करने तक की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने की बात कही।
पढ़ें ये खबरें
- स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का मामला: अतिथि शिक्षकों के नाम पर भी साढ़े 7 लाख से ज्यादा का हुआ फर्जी भुगतान, 1 करोड़ का स्कैम उजागर
- आत्महत्या नहीं ये हत्या है! संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- Bastar News Update: तोकापाल में चार से दिन से पेयजल आपूर्ति बंद… धान खरीदी केंद्र में 28 हजार मीट्रिक टन धान जाम… हड़ताल से अस्पताल में पसरा सन्नाटा… विस्फोटक सप्लाई मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल… बस्तर पंडुम 2026 से जनजातीय संस्कृति को मिलेगा वैश्विक मंच
- साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में रौनक, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
- ‘शिवराज सिंह ने बदलवाया मनरेगा योजना का नाम’, कांग्रेस ने इंदौर में पानी से मौत के मामले पर बोला हमला, शराब के लिए अस्थाई लाइसेंस पर कही ये बात

