Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को जोधपुर और भरतपुर संभाग के विधायकों से मिले। इस दौरान बजट घोषणाओं और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। इससे पहले शनिवार को कोटा संभाग के विधायकों के साथ हुई बैठक में विधायकों ने अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की।
इस बैठक में कोटा संभाग के विधायकों ने शिकायत की कि कई मंत्री और अधिकारी कामकाज में लापरवाही कर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और उनके सुझावों की अनदेखी की जा रही है। कुछ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटा संभाग में कांग्रेस नेताओं के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि विधायकों की बात को महत्व नहीं दिया जा रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर विधायक का क्षेत्रीय विकास में अहम योगदान है। जनता ने विधायकों को उम्मीदों के साथ चुना है, इसलिए उनका दायित्व है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।”
सीएम ने सभी विधायकों को बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की नियमित निगरानी करने और अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विधायकों के साथ समन्वय बनाकर आधारभूत विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। वित्तीय स्वीकृति से लेकर जमीन आवंटन, डीपीआर तैयार करने और निर्माण कार्य शुरू करने तक की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करने की बात कही।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- रूस से भारत को कच्चा तेल सस्ता मिल रहा तो देश में क्यों महंगा बिक रहा डीजल-पेट्रोल
- Rajasthan News: पुलिस की जांच ही पड़ गई भारी, मालपुरा दंगे के 13 आरोपी बरी
- शारिक मछली का एक और ‘शिकार’, युवक को जबरन दिया ड्रग्स, किडनैप कर फार्म हाउस में रखा और फिर…
- CG Crime News : Free Fire Game खेलने के दौरान हुआ विवाद, नाबालिग ने नाबालिग को मारा चाकू
- हवस की आग में बहन की ‘बलि’: चचेरे भाई ने पहले किया रेप, लहूलुहान हुई तो कपड़ा पहनाकर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…