Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से उपचुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा और उनके समर्थकों की रिहाई को लेकर नागरफोर्ट में रविवार को महापंचायत आयोजित हुई। मीणा को एसडीएम के साथ कथित थप्पड़कांड के मामले में गिरफ्तार किया गया था। महापंचायत में सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया। मांगें पूरी न होने पर जयपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम लड़ना और छीनना जानते हैं। करणी सेना विकलांग सेना नहीं है। न्याय नहीं मिला, तो जयपुर में आंदोलन होगा।
कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश मीणा ने जनता के विश्वास से चुनाव लड़ा, लेकिन सरकार ने पूरे तंत्र को उनके खिलाफ लगा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों में रिहाई और मुआवजे की मांग पूरी नहीं हुई, तो जयपुर की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन होगा।
महापंचायत में महिपाल सिंह ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। उन्होंने पांच और महापंचायतें आयोजित करने का ऐलान किया। जयपुर में आंदोलन के दौरान वे खुद सबसे आगे रहने का वादा करते हुए बोले, हम वॉरियर कौम हैं, दबने वाले नहीं।
मध्य प्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने महापंचायत में कहा, “रेश भाई जेल में नहीं, हमारे दिलों में हैं। चंबल के लोगों ने अंग्रेजों को भगाया था, यह सरकार उनके आगे कुछ भी नहीं है।
बाप के विधायक जयकिशन पटेल ने आरोप लगाया कि समरावता कांड में पुलिस ने अत्याचार किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाले आंदोलन में लोगों की संख्या चार गुना बढ़ेगी। बता दें कि महापंचायत के दौरान पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की थी। नरेश मीणा समर्थकों ने उनकी रिहाई और समरावता कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी