Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी है। कांग्रेस हाईकमान ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें संगठनात्मक ढांचे में होने वाले बदलावों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के. सी. वेणुगोपाल कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान के सभी 30 पर्यवेक्षकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। वेणुगोपाल उनसे जिलाध्यक्ष चयन से जुड़ी रायशुमारी रिपोर्ट और उस पर की गई टिप्पणियों पर विस्तृत बातचीत करेंगे।
इसके बाद वे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बैठक करेंगे। इसी चर्चा के आधार पर नए जिलाध्यक्षों के नाम तय किए जाएंगे।
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि जिला स्तर पर मजबूत संगठन बनाकर पार्टी आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी। संगठन सृजन अभियान के तहत 2028 के विधानसभा चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरी करने की योजना है।
सूत्रों के मुताबिक, इस प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की भूमिका सीमित रहेगी, जबकि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को ही आधार बनाया जाएगा। राजस्थान में 50 जिलों के लिए 30 केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी पूरी कर ली है और अपनी रिपोर्ट वेणुगोपाल को सौंप दी है।
दिलचस्प बात यह है कि अकेले राजस्थान से जिलाध्यक्ष पद के लिए करीब 3000 आवेदन आए हैं। सिर्फ जयपुर शहर अध्यक्ष के लिए 32, जबकि जयपुर ग्रामीण (पूर्व और पश्चिम) के लिए 60 से ज्यादा दावेदार हैं। कई विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भी इस दौड़ में शामिल हैं।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के अनुसार, इस बार नए जिलाध्यक्षों को पहले से अधिक अधिकार दिए जाएंगे ताकि वे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बना सकें।
पढ़ें ये खबरें
- CG News: हड़ताली कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त, 5 प्रभारी प्रबंधक और 8 विक्रेताओं को किया बर्खास्त
- Surguja News Update : बारात से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 9 घायल… फैंसी दुकान में लगी भीषण आग… 200 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
- पंजाब CM भगवंत मान ने शहीद करतार सिंह सराभा को दी श्रद्धांजलि, कहा – शहीदों के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं
- 19 नवंबर को किसानों के खाते में आएगा बड़ा तोहफा! सरकार ने दी तारीख, जानें किसे मिलेगा लाभ
- दर्दनाक हादसाः कारखाने की तीसरी मंजिल में बंदर भगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, जोरदार धमाके के साथ मौके पर ही जलकर राख हो गया
