Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर सख्त कदम उठाया है। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी की अध्यक्षता वाली अपील समिति ने कार्रवाई करते हुए 5 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है, जबकि 16 अन्य के चुनाव पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, 19 मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर नोटिस भी जारी किया गया है।

संगठन पर्व 2024 के तहत अपील समिति ने सोमवार को बैठक की। इसमें समिति के संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह-संयोजक सरदार अजयपाल सिंह और योगेंद्र सिंह तंवर ने जांच के बाद पाया कि 16 मंडल अध्यक्षों ने निर्वाचन मापदंडों का उल्लंघन किया है। इनकी नियुक्तियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
किन पर हुई कार्रवाई?
रोक लगाए गए मंडल अध्यक्षों में शामिल हैं:
- जयपुर शहर: जलमहल और पौड़िक मंडल
- जयपुर देहात: चौमूं नगर
- भरतपुर: सेवर, रूदावल
- सिरोही: डूंगरखेड़ा
- अलवर दक्षिण: मालाखेड़ा
- चुरू: रतनगढ़
- बीकानेर शहर: रानीबाजार, जुनागढ़, पुराना शहर, जस्सुसर, नया शहर
- बूंदी: इन्द्रगढ़ ग्रामीण
- हनुमानगढ़: संगरिया नगर
रद्द की गई नियुक्तियां:
- अलवर दक्षिण: थानागाजी
- भरतपुर: उच्चैन
- जालौर: भीनमाल नगर
- उदयपुर देहात: डबोक
- सिरोही: पोसलिया
फर्जी दस्तावेज का मामला
जांच में पाया गया कि कई मंडल अध्यक्षों ने फर्जी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड की जन्मतिथि में हेरफेर, प्रस्तुत किए थे। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी में पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा, अगर कोई खुद को पारदर्शी नहीं रखता, तो वह दूसरों के लिए कैसे उदाहरण पेश कर सकता है। राठौड़ ने यह भी कहा कि पार्टी के प्रत्येक सदस्य को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
पढ़ें ये खबरें
- सीधी में किसानों का उबाल: फसल बर्बाद, सर्वे तक नहीं; कमलेश्वर पटेल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, बीजेपी ने किया पलटवार
- गजब हाल है भाई! जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे : डियर सफारी से हिरण चोरी करने पहुंचे बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा, फिर…
- JNUSU Election Result: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन का क्लीन स्वीप, चारों पदों पर कब्ज़ा, ABVP को झटका
- Bihar Election Phase 1 Voting: पहले चरण में बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी यादव, क्या बिहार में आने वाली है महागठबंधन की सरकार?
- पाकिस्तान की धरती से रूस के खिलाफ रची गई साजिश तो खफा हुए पुतिन, दे डाली वॉर्निंग, कहा- ‘एंटी रूस नैरेटिव और विदेशी स्पॉन्सर…’,
