Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्रा का आज से आगाज हो गया। सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।
परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ पर राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा के नेता मौजूद रहे।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर कहा कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार को ‘गृह-लूट’ सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है और पैसा दिल्ली में पार्टी के ‘आकाओं’ की जेब भरने के लिए भेजा जाता है।
बता दें कि भाजपा की पहले दौर की परिवर्तन यात्रा करीब 1854 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें 47 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसका समापन 19 सितंबर को जयपुर में बड़ी जनसभा के साथ होगा।18 दिनों की इस यात्रा में करीब 68 सभाएं होनी हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Israel Hamas Ceasefire: हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को किया रिहा, बाइडेन ने कहा- गाजा में बंदूकें शांत हो गई
- Kho Kho World Cup 2025: खो-खो का वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने जीता फाइनल
- शादी के बंधन में बंधे ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, तस्वीरें आई सामने, जानिए कौन हैं दुल्हनियां ?
- मौत से आमना-सामनाः ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, फिर आदमखोर से भिड़कर युवक ने ऐसे बचाई जान…
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, सैफ पर हमले के संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा, 2 ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें