Rajasthan Politics News: जयपुर. विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेता सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ने की बात करते हों, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बाद अब जालोर पर्यवेक्षक रघु देसाई ने मुख्यमंत्री गहलोत तो सीएम चेहरा बताते हुए नई बहस छेड़ दी है.
पर्यवेक्षक देसाई का दावा है कि सरकार बनने के बाद अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे. देसाई ने शनिवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही. सचिन पायलट को लेकर देसाई का कहना है कि पायलट सरकार बनाने में सहयोग कर रहे हैं. वहीं भाजपा में गुटबाजी है. राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आगे नहीं किया जा रहा है.
दो दिन के दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को वॉर रूम में 10 लोकसभा पर्यवेक्षकों से बातचीत की और उनसे दावेदारों की रायशुमारी की रिपोर्ट ली. साथ ही प्रभार वाले जिलों में चल रही चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की. रविवार को भी मिस्त्री करीब 15 लोकसभा पर्यवेक्षकों रिपोर्ट लेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
- दिल्ली के चुनावी वादों में महिलाओं पर मेहरबानी लेकिन टिकट बंटवारे में पिछड़े: किसी ने नहीं दी तवज्जों ? जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट
- Gupt Navratri: कब से शुरू होंगी गुप्त नवरात्रि, इस नवरात्रि का किसे बेसब्री से इंतजार है…
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग होगी भारतीय टीम की जर्सी, PCB को लगी मिर्ची!
- महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं तेजस्वी यादव, योगी ने लालू परिवार को भेजा था निमंत्रण