Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी के मौके पर एक महत्वपूर्ण नारा दिय “एक जुट, नो गुट और एक मुख”। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है, तो सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उनके इस बयान के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

मदन राठौड़ को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की वजह बताई
राजे ने कहा, “हमने ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष चुना है, जिनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। मदन राठौड़ कर्मठ, समर्पित, संस्कारी और ईमानदार नेता हैं। हमें विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर संगठन को और आगे ले जाएंगे।”
पार्टी में मेहनत करने वालों को मिलेगा पूरा सम्मान
वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ के संघर्षपूर्ण राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए कहा, “उनका सफर कभी आसान नहीं रहा, लेकिन मेहनत के बल पर वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता से कहना चाहती हूं कि अगर आप पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करेंगे, तो पार्टी भी आपको पहचान और सम्मान देगी।”
राजे ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, “पद का मद आ जाता है, लेकिन अगर अहंकार आ जाए तो कद कम हो जाता है। मदन राठौड़ के नाम में ही ‘मद’ और ‘न’ दोनों हैं, इसलिए हमें कोई संदेह नहीं कि वे अहंकारी नहीं होंगे।”
काबिल और वैचारिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की सलाह
उन्होंने मदन राठौड़ को सुझाव दिया कि वे एक काबिल, जिम्मेदार और वैचारिक टीम तैयार करें, जो पार्टी के विस्तार के लिए काम करे। उन्होंने कहा, “संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट रहना जरूरी है। कठिनाइयां आएंगी, लेकिन हमें मिलकर काम करना होगा।”
राजे के बयान के सियासी मायने
वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा के भीतर किसी भी गुटबाजी से बचने की रणनीति अपना रही हैं। वे पार्टी में संयोजन और संतुलन बनाए रखने पर जोर दे रही हैं। हाल ही में विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के विरोध के दौरान भी उन्होंने स्पीकर से मुलाकात कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। उनका यह सक्रिय रुख संगठन में उनकी मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है। यह कह कर राजे ने साफ कर दिया कि राजस्थान भाजपा पूरी तरह से एकजुट है।
पढ़ें ये खबरें
- जस्टिस शेखर विवाद पर किरेन रिजिजू का कपिल सिब्बल पर हमला, कहा- वे औसत वकील, संसद पर नहीं थोप सकते अपना निजी एजेंडा
- MP TOP NEWS TODAY: CBI ने नारकोटिक्स अधिकारी को दबोचा, गड्ढे में धंस गई सिटी बस, किसी भी समय शुरू हो सकती है NRC की प्रक्रिया, बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, बांग्लादेशी किन्नर के पास मिला भारत का पासपोर्ट, ‘विक्रम यूनिवर्सिटी’ का बदलेगा नाम, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जन्मदिन की खुशी दे गई उम्रभर का दर्द: दो सगे भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, 42 घंटे चला रेस्क्यू, दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे थे ओंकारेश्वर
- छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा में ऐतिहासिक सुधार : अब एक साल की होगी बॉन्ड सेवा अवधि, सामान्य वर्ग को मिलेगी ईडब्ल्यूएस श्रेणी की रिक्त सीटें, जानिए चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बने नए नियम…
- BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहारवासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, लालू यादव को लगा बड़ा झटका, लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…