Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने विवादित बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को नवलगढ़ के गोठड़ा में श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ किसान सभा के दौरान उन्होंने अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो बाथरूम में कॉकरोच से डरते हैं, वही लोग थानेदार, एसडीएम, डिप्टी, कलेक्टर और एसपी बनते हैं। जो सांप के बिल में हाथ देते हैं, वे दसवीं में फेल हो जाते हैं।”

अधिकारियों पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद
सभा में उन्होंने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये लोग सांप के मुंह में हाथ देने वाले हैं,” जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ इशारा कर बोले, “ये कॉकरोच से डरने वाले हैं।” गुढ़ा ने कहा कि अगर यह लड़ाई होगी, तो देखिए क्या होता है। उनके इस बयान ने प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के बीच बहस को हवा दे दी है।
एसडीएम से विवाद पर गुढ़ा का गुस्सा
दरअसल, किसानों के प्रदर्शन को लेकर एसडीएम ने श्री सीमेंट कंपनी के 300 मीटर के दायरे में सभा की अनुमति नहीं दी थी। इस पर गुढ़ा ने किसान सभा में जमकर भड़ास निकाली। सभा के दौरान गुढ़ा ने प्रशासन को निशाने पर लिया और किसानों का समर्थन करते हुए अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी की।
पुलिस से भी हुई तनातनी
सभा के दौरान गुढ़ा और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव भी बढ़ गया। बता दें कि श्री सीमेंट प्लांट के सामने किसान मुआवजे, स्थानीय रोजगार और अन्य 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कंपनी के अधिकारियों ने 26 जनवरी तक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- साउथ अफ्रीका के छात्रावास में अंधाधुंध फायरिंग, तीन वर्षीय बच्चे सहित 11 लोगों की मौत
- तेंदुए की संदिग्ध मौत मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, कटे हुए पंजे और शिकार का सामान बरामद
- सीएम नीतीश ने पेश किया औद्योगिक विकास का रिपोर्ट कार्ड, जल्द शुरू होगा गयाजी का IMC, पांच लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य
- Rajasthan News: इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं!
- CG NEWS: IRS तरन्नुम बनाई गईं स्टेट GST की विशेष आयुक्त, आदेश जारी

