
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने विवादित बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को नवलगढ़ के गोठड़ा में श्री सीमेंट प्लांट के खिलाफ किसान सभा के दौरान उन्होंने अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो बाथरूम में कॉकरोच से डरते हैं, वही लोग थानेदार, एसडीएम, डिप्टी, कलेक्टर और एसपी बनते हैं। जो सांप के बिल में हाथ देते हैं, वे दसवीं में फेल हो जाते हैं।”

अधिकारियों पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद
सभा में उन्होंने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये लोग सांप के मुंह में हाथ देने वाले हैं,” जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ इशारा कर बोले, “ये कॉकरोच से डरने वाले हैं।” गुढ़ा ने कहा कि अगर यह लड़ाई होगी, तो देखिए क्या होता है। उनके इस बयान ने प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के बीच बहस को हवा दे दी है।
एसडीएम से विवाद पर गुढ़ा का गुस्सा
दरअसल, किसानों के प्रदर्शन को लेकर एसडीएम ने श्री सीमेंट कंपनी के 300 मीटर के दायरे में सभा की अनुमति नहीं दी थी। इस पर गुढ़ा ने किसान सभा में जमकर भड़ास निकाली। सभा के दौरान गुढ़ा ने प्रशासन को निशाने पर लिया और किसानों का समर्थन करते हुए अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी की।
पुलिस से भी हुई तनातनी
सभा के दौरान गुढ़ा और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव भी बढ़ गया। बता दें कि श्री सीमेंट प्लांट के सामने किसान मुआवजे, स्थानीय रोजगार और अन्य 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कंपनी के अधिकारियों ने 26 जनवरी तक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज