Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा,

“भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. कांग्रेस सांसद और AICC महासचिव @priyankagandhi जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए.”
प्रियंका गांधी पर विवादित बयान, माफी भी मांगी
बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें बिधूड़ी को यह कहते सुना जा सकता है कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री आतिशी विधायक हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. आतिशी के खिलाफ दो दिग्गजों के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है.
पढ़ें ये खबरें
- 14 सितंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का चंदन से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 September Horoscope : इस राशि के जातकों को हर कम में मिलेगी सफलता, खर्चों पर रखें नियंत्रण …
- CG News: रेलवे पार्सल में विजिलेंस का छापा, बिना बुक किया 5 टन सामान जब्त
- CG News: याचिका त्रुटिपूर्ण व अस्पष्ट, हाई कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना