Rajasthan Politics: राजस्थान में जारी सियासी रार के बीच अचानक बागी नेता सचिन पायलट को मंगलवार को दिल्ली तलब किया गया है। इतना ही नहीं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को भी दिल्ली के लिए बुलावा भेजा गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार ये दोनों नेता राजस्थान में चल रही आंतरिक कलह को लेकर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच 2020 से सत्ता को लेकर खींचतान जारी है।

पायलट ने 11 मई को वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मामलों को लेकर अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें