Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा आज 11 मई से शुरू होने जा रही है। इन 5 दिनों में सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और जनता से संवाद कायम करेंगे।

बता दें कि इस यात्रा के लिए पायलट द्वारा जारी जारी पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरों को जगह दी गई है। मगर इस बैनर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरों को शामिल नहीं किया गया है।

125 किलोमीटर की यात्रा करेंगे पायलट

बता दें सचिन पायलट ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई है। सीएम को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा, मगर कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने 11 मई से जन संघर्ष पदयात्रा शुरू किए जाने की घोषणा की थी। पायलट आज अजमेर के आरपीएससी से पैदल मार्च शुरू करेंगे। यह यात्रा 5 दिन में 125 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए 15 मई को राजधानी जयपुर में समाप्त होगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें