Rajasthan Politics: अजमेर जिले से सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आरंभ हो चुकी है। इस यात्रा से पहले सचिन पायलट ने आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की यह यात्रा सीधे तौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार को चुनौती के तौर पर देखी जा रही है। पायलट ने कहा, मैंने जयपुर में एक दिन का अनशन कर वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे राजनीति में 20 से 23 साल हो गए। हमारा परिवार लंबे समय से राजनीति में है, बड़े पदों पर रहे। एक फूटी कौड़ी का कोई आरोप नहीं लगा सका। सचिन पायलट ने कहा कि हम सत्ता में रहते हुए 2013 में 21 सीटों पर आ गए थे, तब पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सत्ता में आए।
सत्ता में आते ही मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि सरकार बने साढ़े तीन साल हो गए। अब उन आरोपों की जांच होनी चाहिए, जो हमने साल 2018 के चुनावों में लगाए थे। मगर आज तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बता दें कि आज अजमेर से शुरू हुई यह जन संघर्ष पदयात्रा राजधानी जयपुर में समाप्त होगी। हालांकि दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान का इस पर अभी तक सीधे तौर पर कोई बयान नहीं आया है। पायलट की इस जन संघर्ष यात्रा को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए है।
बता दें कि पायलट को पहले से केंद्र सरकार द्वारा ‘Y’ कैटेगरी की CRPF की सुरक्षा मिली हुई है। वहीं इस यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा के भी निर्देश केंद्र द्वारा दिए गए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Manmohan Singh death Live: मनमोहन सिंह का अंतिम दर्शन कर PM नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, गृह मंत्री अमित शाह- जेपी नड्डा ने भी रहे मौजूद, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने स्थगित की प्रगति यात्रा
- दतिया में प्रदर्शन करना पड़ा भारी: चक्काजाम करने वालों पर मामला होगा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
- Bihar News: 7 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने…
- किसानों ने फिर भरी हुंकार, 30 को यमुना एक्सप्रेसवे पर महापंचायत का ऐलान; राकेश टिकैत हो सकते हैं शामिल
- केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिले कपिल देव अग्रवाल, व्यापारियों की दुश्वारियों पर की चर्चा, स्टेट जीएसटी विभागों में आ रही कठिनाइयों को करने की अपील