Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता वापसी के लिए पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है। इसका जिम्मा खुद नरेंद्र मोदी ने लिया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में दूसरी बार राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज आने वाले हैं।
सोमवार सुबह पीएम मेवाड़ में सांवलिया सेठ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे, और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र और सभा स्थल के 10 किमी के दायरे में कड़ा पहरा लगा दिया गया है।

पीएम मोदी के आने से पहले ही मंदिर को खाली करवा लिया जाएगा। दर्शन के समय पीएम के साथ उनकी निजी सुरक्षा टीम व सांसद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सिर्फ 1 पुजारी, मंदिर मंडल अध्यक्ष और सीईओ को मंदिर में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में 10:40 बजे सांवलियाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में अस्थायी हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से पीएम सीधा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वे चिकित्सालय ग्राउंड के एक डोम में प्रदेश की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
पीएम की सभा के लिए सांवलियाजी में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता वाले पांच बड़े डोम बनाए गए हैं। साथ ही महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में कांग्रेस की हार के बाद बदलते सियासी समीकरण: कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह से मांगी माफी, इस बात की अटकलें हुईं तेज़
- खुशखबरी! Jio AirFiber देश के 115 नए शहरों तक पहुंचा, बिना फाइबर कनेक्शन ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा
- मटर के सही दाम नहीं मिलने से किसान नाराज: जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
- चुनाव खत्म होने के बाद एक्शन में प्रशासन: विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, सीएस ने मांगी विभागों से जानकारी
- इजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास: दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, ये रही वजह