Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता वापसी के लिए पूरे जोरशोर से तैयारी कर रही है। इसका जिम्मा खुद नरेंद्र मोदी ने लिया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में दूसरी बार राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज आने वाले हैं।
सोमवार सुबह पीएम मेवाड़ में सांवलिया सेठ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे, और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र और सभा स्थल के 10 किमी के दायरे में कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
पीएम मोदी के आने से पहले ही मंदिर को खाली करवा लिया जाएगा। दर्शन के समय पीएम के साथ उनकी निजी सुरक्षा टीम व सांसद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। इनके अलावा सिर्फ 1 पुजारी, मंदिर मंडल अध्यक्ष और सीईओ को मंदिर में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में 10:40 बजे सांवलियाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में अस्थायी हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से पीएम सीधा मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद वे चिकित्सालय ग्राउंड के एक डोम में प्रदेश की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
पीएम की सभा के लिए सांवलियाजी में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता वाले पांच बड़े डोम बनाए गए हैं। साथ ही महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें अस्थायी रूप से निरस्त, 8 ट्रेनें 21 फरवरी से 7 मार्च तक रद्द
- Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बढ़ा टोल टैक्स, जानें कितना चुकाना होगा शुल्क
- पटना से प्रयागराज के लिए विभाग ने नहीं चलाई एक भी बस, सभी ट्रेनें फूल, निजी वाहन से महाकुंभ जाने को मजबूर हुए लोग
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1521 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, जानें किस सीट पर सबसे कम और ज्यादा नामांकन?
- सोलो ट्रिप का अपना अलग है अनुभव, आपने भी अभी तक नहीं किया सोलो ट्रिप प्लान तो एक बार जरूर करें