Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को अलवर में अपने इस्तीफे को लेकर बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा अभी भी बरकरार है और उस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस बयान ने राज्य में सियासी चर्चाओं को हवा दे दी है।

‘मेरा इस्तीफा अब भी जारी है’
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मैं भजनलाल सरकार का हिस्सा हूं और मैंने इस्तीफा दिया हुआ है। न तो इसे वापस लिया गया है और न ही इस पर कोई फैसला हुआ है। इसलिए मेरा इस्तीफा अभी भी जारी है। उनसे अलवर में देर से पहुंचने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने अपने इस्तीफे का मुद्दा उठाया।
एसआई भर्ती पर अड़े किरोड़ी लाल मीणा
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा, “मैं आज भी परीक्षा रद्द करवाने के पक्ष में हूं। हमारी चिंता यह थी कि फर्जी तरीके से चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन न करें, जिससे कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। हाई कोर्ट ने ज्वाइनिंग और पोस्टिंग पर रोक लगाकर इस चिंता को दूर कर दिया है। सरकार के पास अब पर्याप्त समय है सही फैसला लेने का।” उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा आज रद्द नहीं हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
प्रहलाद गुंजल की नसीहत
किरोड़ी लाल मीणा के बयान से पहले कांग्रेस विधायक प्रहलाद गुंजल ने उन पर निशाना साधा था। गुंजल ने जयपुर में कहा था, “किरोड़ी लाल मीणा, जो कांग्रेस सरकार में न्याय के लिए सड़क पर संघर्ष करते थे, अब चुप क्यों हैं? उन्हें मंत्रिमंडल को ठुकराकर जनता के बीच आना चाहिए।”
राजनीतिक हलचल तेज
किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफे पर यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्म है। उनके बयान से भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया