Rajasthan Politics: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। नगर परिषद की विज्ञापन होर्डिंग्स पर लगाए गए इन पोस्टरों में कमीशनखोरी को लेकर नारे लिखे गए हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसे एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन बताया है। वीडियो में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के साथ भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा और निर्दलीय विधायक रितु बानावत नजर आ रहे हैं। मामला विधायक निधि से फंड मंजूर कराने के बदले रिश्वत मांगने से जुड़ा बताया जा रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने विधायक अनीता जाटव को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट देने और तथ्यों से पार्टी को अवगत कराने को कहा गया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
अनीता जाटव पहली बार कांग्रेस के टिकट पर करौली जिले की हिंडौन विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुके भरोसीलाल जाटव का टिकट काटकर उन्हें मैदान में उतारा था। अब सामने आए इस विवाद के बाद स्थानीय राजनीति में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- Durg-Bhilai News Update : दुकान के गल्ले से कैश पार करने वाले तीन गिरफ्तार… रिटायर बीएसपी अफसर ने लालच में गंवाए 28.50 लाख रुपए … युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका
- साउथ अफ्रीका में बंधक बने झारखंड के 5 मजदूर लौटे भारत, 400 KM दूर कैद में थे 8 महीने से
- सिंगरौली NTPC रेल लाइन पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, क्रॉसिंग की मांग
- राजधानी में ‘मौत के मांझे’ पर रोक के लिए जागरुकता: चाइनीज डोर को लेकर डोर-टू-डोर अभियान, अलग-अलग टीम लोगों को इस्तेमाल न करने की देगी सलाह
- ISRO को लगा तगड़ा झटकाः PSLV C62 मिशन फेल, ‘अन्वेषा’ सैटेलाइट रास्ते से भटककर अंतरिक्ष में गायब हो गया, इसरो बोला- विश्लेषण कर रहे

