Rajasthan Politics: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं। नगर परिषद की विज्ञापन होर्डिंग्स पर लगाए गए इन पोस्टरों में कमीशनखोरी को लेकर नारे लिखे गए हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसे एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन बताया है। वीडियो में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के साथ भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा और निर्दलीय विधायक रितु बानावत नजर आ रहे हैं। मामला विधायक निधि से फंड मंजूर कराने के बदले रिश्वत मांगने से जुड़ा बताया जा रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने विधायक अनीता जाटव को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूरे मामले की रिपोर्ट देने और तथ्यों से पार्टी को अवगत कराने को कहा गया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
अनीता जाटव पहली बार कांग्रेस के टिकट पर करौली जिले की हिंडौन विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुके भरोसीलाल जाटव का टिकट काटकर उन्हें मैदान में उतारा था। अब सामने आए इस विवाद के बाद स्थानीय राजनीति में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- 3 बार पहली ही गेंद पर छक्का… बना डाला अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Team India के विस्फोटक बैटर के कमाल से दुनिया हैरान!
- Share Market Today: बाजार खुलते ही टूटे Sensex-Nifty, जानिए मार्केट क्रैश होने की वजह…
- ब्राम्ह्ण का वेश धारण कर ठगी का प्रयासः तंत्र क्रिया से महिला को बेहोश कर कान की बाली उतरवा लिए, अंगूठी उतारते वक्त होश में आ गई, दोनों मुस्लिम ठग गिरफ्तार
- DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: कपड़े उतारकर जमकर हुई पिटाई, Video आया सामने
- बॉयफ्रेंड के घर विवाहिता की गई जान, प्राइवेट पार्ट मे मिले कपड़े के टुकड़े, अब वीडियो आई सामने


