Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने से पहले शुक्रवार को जयपुर में राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भवन निर्माण समिति की बैठक ली, जिसमें प्रदेश चुनाव सहप्रभारी विजया रहाटकर, महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल, उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही बात कही थी कि वे 156 से अधिक सीटें जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजस्थान में 25 की 25 सीटें हम जीत रहे हैं।
जोशी ने गहलोत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर दिए बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता का दोहन किया। इस वजह से कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ज्वाइन करने की जरूरत पड़ी। कांग्रेस भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबी हुई सरकार थी, जिसका परिणाम राजस्थान की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, इन 5 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, अब तक 67 उम्मीदवारों की घोषणा
- Rajasthan News: दिल्ली विधानसभा चुनाव; भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राजस्थान से CM भजनलाल शर्मा सहित ये तीन नेता शामिल
- Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कोहरे का कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
- Rajasthan News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, 5 किमी लंबा जाम
- Rajasthan Weather: मावठ ने बढ़ाई ठंड, आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश