Rajasthan Politics: राजस्थान के मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। जयपुर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार सशस्त्र बलों पर सवाल उठाकर देश को कमजोर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, दुख की बात है कि सिर्फ सत्ता पाने के लिए राहुल गांधी दुश्मनों की भाषा बोलते हैं। उन्हीं के वीडियो पाकिस्तान में दिखाए जाते हैं। उनके परिवार के कुछ लोगों ने विदेश जाकर कहा था कि वे देश की बात बाहर नहीं करेंगे, लेकिन राहुल गांधी इस बात को नहीं समझते।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे थे तीखे सवाल
राठौड़ की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर किए गए हमले के जवाब में आई। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया था। बीकानेर रैली के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए –
- आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
- ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
- आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
पीएम मोदी की राजस्थान रैली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित रैली में हिस्सा लिया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में उनकी पहली सभा थी। पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों की वीरता को याद करते हुए कहा कि सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
उन्होंने 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा महिलाओं को निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए कहा था कि उन गोलियों ने पूरे देश के 140 करोड़ नागरिकों के दिलों को छलनी कर दिया। लेकिन आज देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी


