Rajasthan Politics: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021, कांग्रेस संगठन, प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी, और केंद्र की एक देश, एक चुनाव योजना पर सवाल उठाए।
राज्य सरकार पर कसा तंज
सचिन पायलट ने कहा कि भजनलाल सरकार का एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार के फैसलों से जनता में आक्रोश है। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने और जिलों को खत्म करने जैसे फैसलों को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। फैसले दिल्ली से हो रहे हैं। सरकार पूरी तरह कंफ्यूज है। जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
SI भर्ती पर सरकार को घेरा
पायलट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। सरकार स्पष्ट रुख नहीं अपना रही। मंत्री परीक्षा रद्द करने की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं हो रहा। यह अभ्यर्थियों और जनता के साथ अन्याय है।
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रतिक्रिया
सचिन पायलट ने 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन को पार्टी के लिए नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि 2025 संगठनात्मक मजबूती का साल होगा। इस साल कोई चुनाव नहीं है, इसलिए पार्टी का पूरा ध्यान संगठन को मजबूत करने पर रहेगा।
केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला
पायलट ने केंद्र सरकार की एक देश, एक चुनाव योजना और परिसीमन को ध्यान भटकाने की रणनीति बताया। सरकार के पास इसे लागू करने का कोई ठोस रोडमैप नहीं है। यह महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास है। वहीं सचिन पायलट ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी पर टिप्पणी को असभ्य और निंदनीय बताया।
पढ़ें ये खबरें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ