Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में लगातार चार दिनों से जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सदन में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही ठप हो गई। अब यह विरोध सदन के बाहर भी तेज हो गया है। इस बीच, कांग्रेस के छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार माफी नहीं मांगती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ही सदन को न चलने देना है ताकि वह सवालों से बच सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस नेताओं की ओर से जताए गए खेद के बावजूद अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है।
सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह संसद में बाबा साहेब का अपमान किया जाता है, उसी तरह राजस्थान विधानसभा में शहीद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी की जाती है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए, लेकिन इसके बजाय मंत्री की पीठ थपथपाई जा रही है। यह सरकार की सोची-समझी रणनीति है ताकि सदन में सवाल न उठें और जवाब देने से बचा जा सके।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रश्नकाल के दौरान बिना किसी संदर्भ के जानबूझकर इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की गई। यह पहली बार मंत्री बने व्यक्ति की सोची-समझी चाल थी। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें अपने मंत्री को बुलाकर समझाना चाहिए कि किसी पूर्व प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी करना अनुचित है। चुनावी रैलियों में बयानबाजी अलग बात है, लेकिन सदन में शपथ लेने वाले मंत्री को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।
सचिन पायलट ने सरकार से साफ शब्दों में कहा कि यदि मुख्यमंत्री या मंत्री सिर्फ इतना कह दें कि इंदिरा गांधी के खिलाफ उनकी कोई दुर्भावना नहीं है, तो कांग्रेस अपने विरोध को समाप्त कर सकती है। लेकिन यदि सरकार ऐसा नहीं करती, तो कांग्रेस भी पीछे हटने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और सरकार को सदन चलाना है तो मंत्री को माफी मांगनी होगी, अन्यथा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध जारी रखेगी।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर पुलिस कमिश्नरेट का बड़ा फैसला : रोलिंग पेपर और गोगो स्मोकिंग कोन की बिक्री पर प्रतिबंध, 29 मार्च तक लागू रहेगा आदेश
- SIR प्रक्रिया में बड़ा झोलझाल : सरपंच के नाम से वर्षों पुराने मतदाताओं के नाम काटने की लगी अर्जी, सरपंच ने कहा- मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग, SDM-तहसीलदार को सौंपा गया ग्राम पंचायत का प्रस्ताव
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय

