Rajasthan News: राजस्थान में सत्ता के गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अब कांग्रेस से अपनी रहें अलग कर सकते हैं। साथ ही वह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान न कर सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि 11 जून को सचिन पायलट अपनी नई पार्टी ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ का एलान कर सकते हैं। बता दें कि 11 जून को उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है।

बता दें की सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ जरा भी समझौता करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। वे लगातार सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में यह बड़ी बात नहीं होगी कि वे कांग्रेस से अलग होकर नये रास्ते पर चलें।

सूत्रों के अनुसार पायलट 11 जून को जयपुर में बड़ी सभा का आयोजन भी कर सकते हैं। जिसमें वह नई पार्टी का ऐलान करेंगे। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि चुनावी साल में कांग्रेस के कितने विधायक पायलट का साथ देते हैं।

बता दें कि साल 2020 के जुलाई में सचिन पायलट बगावत करके मानेसर चले गए थे। हालांकि तब सरकार गिरते-गिरते बची थी। इससे पहले 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने जयपुर में अनशन कर वसुंधरा सरकार के खिलाफ एक्शन नहीं लेने को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। 11 मई को सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च निकालकर कांग्रेस सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था। मगर आज तक इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें