Rajasthan Politics: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बीजेपी के भीतर तेजी से गतिविधियां बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की जयपुर में हुई अहम बैठक ने इन अटकलों को और हवा दी है कि जल्द ही कई नामों पर मुहर लग सकती है। दोनों नेताओं के बीच लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक बदलावों पर विस्तार से चर्चा हुई है।

दिल्ली दौरों से बढ़ी राजनीतिक गर्मी
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार दिल्ली जा चुके हैं। दोनों बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिलचस्प बात यह रही कि इन दौरों में वसुंधरा राजे भी दिल्ली में मौजूद थीं और उनकी भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई। इन उच्च स्तरीय बैठकों को राजस्थान में संभावित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है।
खाली पड़े हैं कई अहम पद
राज्य के कई बोर्डों, निगमों और आयोगों में लंबे समय से पद खाली हैं। हाल ही में अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग में नियुक्त किया गया, जिन्होंने अब पदभार भी संभाल लिया है। इसके बाद से लगातार राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
मदन राठौड़ की जयपुर यात्रा का मतलब
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को जयपुर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली और जयपुर के बीच लगातार संवाद हो रहा है और पार्टी स्तर पर नियुक्तियों को लेकर अंतिम दौर की चर्चा चल रही है। राठौड़ रविवार सुबह दोबारा दिल्ली लौटेंगे।
किन चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी?
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा जिन नामों की चर्चा है, उनमें सांसद सुखबीर जौनपुरिया, कैलाश चौधरी, ज्योति मिर्धा, सुमेधानंद सरस्वती, अशोक परनामी, रामचरण बोहरा, अभिषेक मटोरिया और श्रवण सिंह बगड़ी शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- NIRF Ranking-2025: एनआईआरएफ रैंकिंग- 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने किया टाॅप, देश की टाॅप मेडिकल काॅलेज और एग्रीकल्चर काॅलेज में दिल्ली टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट
- चंडीगढ़ में सुखना झील के गेट खुले, लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील
- यूपी में सुरक्षित नहीं बहू-बेटियां: दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंका शव, प्राइवेट पार्ट मिले घाव के निशान
- ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, 15 सितंबर तक करें रिटर्न दाखिल, वरना देना होगा जुर्माना
- IPL Tickets GST: बढ़ गई आईपीएल टिकटों की कीमतें, 1 हजार की टिकट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये