Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीधे निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी समझ से नहीं, बल्कि किसी और के निर्देशों पर, पर्चियों के जरिए सरकार चला रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि दौरे से पहले भाषणों और प्रेस नोट्स का लीक होना साफ इशारा करता है कि फैसले कहीं और से लिखे जा रहे हैं।

राजस्थान की पर्ची सरकार को बदला जाए
डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व से मांग की कि या तो राज्य की इस ‘पर्ची सरकार’ को बदला जाए या मुख्यमंत्री को स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं, विरोधियों पर मुकदमे चलाए जा रहे हैं, और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है।
संगठन को बूथ स्तर तक किया मजबूत
डोटासरा ने कांग्रेस संगठन की तैयारियों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए जा चुके हैं और बाकी बचे क्षेत्रों में अगले सात दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही, ब्लॉक, मंडल और जिला स्तर की सभी कार्यकारिणियाँ पूरी हो चुकी हैं, और जल्द ही वार्ड कमेटियों का गठन भी होगा।
हर 15 दिन में विभागीय बैठक का निर्देश
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि डोटासरा ने सभी विभागाध्यक्षों, संयोजकों और सह-संयोजकों को हर 15 दिन में पार्टी मुख्यालय पर बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इन बैठकों में संगठन से जुड़े सुझाव लिए जाएंगे और भाजपा सरकार की नीतियों व फैसलों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की जाएंगी।
पढ़ें ये खबरें
- MP में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा: हाईटेंशन लाइन से टकराया DJ, बुधनी में एक की मौत, सिवनी में चार लोग झुलसे, VIDEO आया सामने
- मायानगरी में कबूतरों को दाना खिलाने पर पहली FIR, 50 लोगों का कटा चालान; जैन समुदाय ने दी चेतावनी तो सरकार ने बुलाई बैठक
- भोपाल ड्रग्स मामले से जुड़ी बड़ी खबर: अंशुल सिंह की रिमांड बढ़ी, यासीन मछली के लिए नए शहर में करता था ड्रग्स सप्लाई
- MP TOP NEWS TODAY: SC में फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई, प्रदेश में थोकबंद तबादले, पत्रकार से बदसलूकी मामले में एडिशनल डीसीपी के खिलाफ जांच के आदेश, बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान, बिग बॉस में एंट्री के नाम पर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- आत्महत्या मामले में नया मोड़ : ASP मुकेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ससुरालियों ने लगाए गंभीर आरोप