Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. नागौर से सांसद और आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य के लोक देवताओं से जुड़े प्रमुख स्थलों को लेकर गंभीर नहीं है. उनके मुताबिक वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल और बिश्नोई समाज के आस्था केंद्र मुकाम को धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित करने की कोई योजना केंद्र सरकार के पास नहीं है.

बेनीवाल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यह मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि जब उन्होंने दोनों स्थलों के बारे में सवाल किया, तो केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ कहा कि इन जगहों के विकास के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. बेनीवाल के मुताबिक उन्होंने अपने प्रश्न में मुकाम का नाम भी शामिल किया था, लेकिन मंत्री ने जवाब में उसका जिक्र तक नहीं किया. यही बात उनके आरोपों को और तेज कर रही है.
उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने प्रस्ताव नहीं भेजे हैं, तो मंत्री खुद यह प्रक्रिया शुरू करवाने की पहल कर सकते थे. बेनीवाल का कहना है कि वे इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत भी करेंगे.
केंद्र के लिखित जवाब में यह स्पष्ट किया गया है कि नागौर के खरनाल गांव के लिए कोई प्रस्ताव मंत्रालय को नहीं मिला है. हालांकि मंत्रालय ने यह भी बताया कि धार्मिक पर्यटन के लिए कई राष्ट्रीय योजनाएं पहले से चल रही हैं, जिनमें प्रशाद योजना, स्वदेश दर्शन योजना और केंद्रीय सहायता योजनाएं शामिल हैं.
प्रशाद योजना के तहत तीर्थ और विरासत स्थलों पर अवसंरचना विकसित की जाती है. अब तक 28 राज्यों में 54 परियोजनाएं मंजूर हो चुकी हैं. स्वदेश दर्शन योजना के तहत आध्यात्मिक, बौद्ध, कृष्ण और अन्य पर्यटन परिपथों पर 76 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.
मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2023 से राजस्थान में कई धार्मिक परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, लेकिन खरनाल के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया. मंत्रालय ने दोहराया कि यह प्रक्रिया राज्यों के प्रस्ताव आने पर ही आगे बढ़ती है. बेनीवाल का कहना है कि जवाब की भाषा से ही यह स्पष्ट है कि राजस्थान के लोक देवता और बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थलों की अनदेखी की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली सरकार का अहम फैसला; प्राइवेट स्कूलों की फीस अब पारदर्शी, दो समितियों के गठन से लागू हुआ नया कानून
- क्रिकेट के वो 2 महारिकॉर्ड, जिनके पीछे तेजी से भाग रहे Virat Kohli, इन्हें बनाते ही बदल डालेंगे इतिहास…
- ‘अमित शाह ने नहीं पूरा किया अपना वादा’, राज्यसभा में सीट की मांग पर अड़े मांझी का बड़ा बयान, बोले- अगर वादाखिलाफी हुई तो…
- लोकतंत्र के आईने में सवालों की स्याही से रंगे अखिलेश- डॉ. विनम्र सेन सिंह
- हादसा या आत्महत्या ! संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी महिला, मौत, जांच में जुटी पुलिस

