Rajasthan Politics: राजस्थान में अश्लील वीडियो वायरल मामले में छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी ने पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस कदम से कांग्रेस के भीतर गुटबाजी फिर से सतह पर आ गई है, जिससे सियासी तनाव बढ़ गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद जैन की घर वापसी संभव हुई। गहलोत ने कहा, “कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सोच-समझकर यह फैसला लिया, जिसमें सभी शामिल थे।”
जैन की वापसी की चर्चा बाड़मेर में ऑपरेशन सिंदूर और सेना के समान रैली के दौरान भी थी, लेकिन विरोधी गुट के दबाव में यह टल गया था। जैन के समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई, जबकि विरोधी खेमे ने ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस’ और ‘बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं’ जैसे नारों वाले होर्डिंग्स लगाकर माहौल गरम कर दिया। इससे पार्टी में सियासी पारा चढ़ गया है।
जैन की वापसी से गहलोत और विरोधी खेमे के बीच तनातनी तेज हो गई है। पश्चिमी राजस्थान में गहलोत के समर्थकों में पूर्व मंत्री अमीन खान, शाले मोहमद और मदन प्रजापत शामिल हैं। वहीं, विरोधी खेमे में विधायक हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी, पदमाराम मेघवाल, फतेह खान, गफूर अहमद और महेंद्र चौधरी हैं। विधानसभा चुनाव के बाद थमी गुटबाजी इस घटनाक्रम से फिर से भड़क सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना

