Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने SIR प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जयपुर में उन्होंने कहा कि SIR पहले भी कई बार हुआ, लेकिन कभी इतना विवाद नहीं दिखा। इस बार आयोग के रवैये ने लोगों को परेशान किया है। बिहार में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए और मौजूदा अभियान में लोगों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए बहुत कम समय मिला।

पायलट ने बीएलओ की आत्महत्या के मामलों पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि कई राज्यों में बीएलओ दबाव में हैं, कोई तनाव में है तो कोई जान तक दे रहा है। यह संकेत है कि प्रक्रिया में कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को एक निष्पक्ष संस्था के तौर पर काम करना चाहिए, क्योंकि वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम किसी राजनीतिक दल का नहीं, आयोग का काम है।
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब, दलित, आदिवासी या बुजुर्ग जैसे वर्ग जानकारी की कमी की वजह से वोटर लिस्ट से बाहर न हों। अगर किसी की मंशा नाम काटने की है, तो उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। पार्टी देशभर में अभियान चला रही है ताकि किसी का संवैधानिक मतदान अधिकार न छीने। पायलट ने चेतावनी दी कि अगर आयोग किसी विचारधारा, सरकार या नेता के दबाव में काम करेगा तो यह न जनता को मंजूर होगा और न ही कांग्रेस को।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मिला नक्सल डंप: DGN डिवीजन के नक्सलियों ने पहाड़ी क्षेत्र में छिपा रखा था IED बनाने का सामान और बंदूक, जवानों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
- सैलून से काम कर घर लौट रही लड़की, बाइक सवार दो युवक ने सिर में मारी गोली
- बिहार में दर्दनाक हादसा: ठंड से बचने के लिए आग ताप रही दादी और पोती की दम घुटने से मौत, मां की हालत गंभीर
- बिहार में परीक्षा के बीच गूंजी किलकारियां, कॉलेज परिसर में मां बनी गर्भवती छात्रा, स्वस्थ बेटे को दिया जन्म
- दिल्ली: EWS मरीजों के लिए खुशखबरी मुफ्त इलाज की आय सीमा दोगुनी कर सकती है रेखा गुप्ता सरकार

