Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के मोती डूंगरी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहे हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

टीकाराम जूली ने विशेष रूप से समाज में फैलते नशे के जाल पर गहरी चिंता जताई। उनका कहना था कि सरकार की लापरवाही और कमजोर नियंत्रण नीति के कारण नशे की समस्या विकराल रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे और स्कूल- कॉलेज के छात्र भी नशे के चंगुल में फंस रहे हैं, जबकि प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई करता है और असली नेटवर्क फल-फूल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगारी और नशे का मिला-जुला असर राजस्थान के युवाओं को दिशाहीन कर रहा है, जो भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक संकेत हैं। टीकाराम जूली ने लूट, चोरी, बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के लगातार बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता सुरक्षा की उम्मीद करती है, लेकिन सरकार केवल घोषणाओं और विज्ञापनों में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़े हैं और सड़कों की स्थिति भी खस्ता है।
जैसलमेर बस हादसे का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाएं सरकार की नाकामी उजागर करती हैं। हादसों के कारणों पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय केवल मुआवजे की घोषणाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
टीकाराम जूली ने घोषणा की कि कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी और सरकार को जवाबदेह ठहराएगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस इसे सड़क से लेकर सदन तक ले जाएगी और जब तक नशा माफिया तथा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक चैन से नहीं बैठेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा सरकार के खोखले वादों और जुमलों को जनता के बीच उजागर करें, क्योंकि जनता अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

