Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय समन्वय बैठक करने जा रही है। इसे सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को मजबूत करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान पार्टी और सरकार दोनों के प्रतिनिधि प्रदेशभर के नेताओं से सीधे संवाद करेंगे।

कौन होंगे शामिल?
बैठकें संभागवार होंगी। पहले दिन तीन संभाग और दूसरे दिन चार संभाग से जुड़े नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन बैठकों की अगुवाई करेंगे। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। इसमें बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। यानी सरकार और संगठन दोनों स्तर पर लगभग हर महत्वपूर्ण चेहरा इन दो दिनों में एक मंच पर होगा।
मुख्य मुद्दे: योजनाएं और बजट
इस समन्वय बैठक में सबसे पहले सरकार की मौजूदा योजनाओं की समीक्षा होगी। सरकार यह जानना चाहती है कि योजनाओं का जमीनी असर कितना है और किन बिंदुओं पर सुधार की गुंजाइश है। प्रतिनिधियों से यह भी राय ली जाएगी कि आगामी बजट में उनके क्षेत्र के कौन से बड़े काम शामिल किए जाने चाहिए। इसका मकसद है कि बजट सीधे जनता की जरूरतों से जुड़ा हो और क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा कर सके।
चुनावी रणनीति पर फोकस
जानकारों की मानें तो बैठक का दूसरा अहम पहलू संगठन को मजबूत करना भी है। पंचायत और निकाय चुनावों के मद्देनजर जिलाध्यक्षों और स्थानीय नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि संगठन की जमीनी स्थिति क्या है और किन क्षेत्रों में मजबूती की जरूरत है।
पढ़ें ये खबरें
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर
- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
- शराबबंदी पर दोहरी कार्रवाई के आरोप से गरमाई बिहार की राजनीति, संतोष सुमन का बड़ा बयान
- ‘हमने अपनी धरती को बांग्लादेश के खिलाफ…’, यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर लगाया भारत में रहकर कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप, भारत ने दिया जवाब
- PRSI 47th Annual National Conference : सुशासन की सफलता प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील संचार पर निर्भर करती है- बंशीधर तिवारी


