Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय समन्वय बैठक करने जा रही है। इसे सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को मजबूत करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान पार्टी और सरकार दोनों के प्रतिनिधि प्रदेशभर के नेताओं से सीधे संवाद करेंगे।

कौन होंगे शामिल?
बैठकें संभागवार होंगी। पहले दिन तीन संभाग और दूसरे दिन चार संभाग से जुड़े नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन बैठकों की अगुवाई करेंगे। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। इसमें बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। यानी सरकार और संगठन दोनों स्तर पर लगभग हर महत्वपूर्ण चेहरा इन दो दिनों में एक मंच पर होगा।
मुख्य मुद्दे: योजनाएं और बजट
इस समन्वय बैठक में सबसे पहले सरकार की मौजूदा योजनाओं की समीक्षा होगी। सरकार यह जानना चाहती है कि योजनाओं का जमीनी असर कितना है और किन बिंदुओं पर सुधार की गुंजाइश है। प्रतिनिधियों से यह भी राय ली जाएगी कि आगामी बजट में उनके क्षेत्र के कौन से बड़े काम शामिल किए जाने चाहिए। इसका मकसद है कि बजट सीधे जनता की जरूरतों से जुड़ा हो और क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा कर सके।
चुनावी रणनीति पर फोकस
जानकारों की मानें तो बैठक का दूसरा अहम पहलू संगठन को मजबूत करना भी है। पंचायत और निकाय चुनावों के मद्देनजर जिलाध्यक्षों और स्थानीय नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि संगठन की जमीनी स्थिति क्या है और किन क्षेत्रों में मजबूती की जरूरत है।
पढ़ें ये खबरें
- अररिया पहुंची महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे जनसम्पर्क, पोस्टर-बैनरों से सजी सड़क
- DMF मद से कराये गये कार्यों के 45 टेंडर निकले फर्जी, क्लर्क सस्पेंड, आदिवासी विकास विभाग के 2 पूर्व सहायक आयुक्त समेत तीनों पर होगी FIR दर्ज
- अन्वेषण अभियान: कटक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खोज निकाले 306 लापता
- सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा, प्रेमिका के साथ 32वीं मंजिल पर ठहरा था, CCTV और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस
- चिट्टा की सूचना पर पुलिस टीम की कबीर नगर क्षेत्र में छापेमारी, एक को किया गिरफ्तार, 20 के खिलाफ की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई…