Rajasthan Politics: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में फर्जीवाड़े के जरिए चयनित अधिकारियों की नियुक्ति रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों को तुरंत नौकरी से हटाया जाए।

RPSC पर गंभीर आरोप
डॉ. किरोड़ी ने दावा किया कि वे पहले ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तीन पूर्व अध्यक्षों और तीन सदस्यों के खिलाफ सबूत सौंप चुके हैं और इन सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में न जाए।
SI भर्ती और नकली खाद-बीज का मुद्दा
जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि मंत्री बनते ही उन्होंने SI भर्ती रद्द करने की मांग रखी थी। नकली खाद और बीज के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जाट नेताओं और समाज के कई लोगों ने इस पर उनका समर्थन किया।
बेनीवाल पर जवाब और माफी
हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे भ्रष्टाचार नहीं कर सकते और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना उन्हें गहरा आहत करता है। उन्होंने कहा, यह दुख कई दिनों तक नहीं मिटेगा। किरोड़ी ने माना कि बेनीवाल उनके करीबी रहे हैं और अगर उनकी किसी बात से वे आहत हुए हैं तो वे माफी मांगते हैं।
गहलोत सरकार से दूरी का दावा
बेनीवाल द्वारा लगाए गए 200 करोड़ लेने के आरोप पर किरोड़ी ने कहा कि उन्होंने पांच साल तक गहलोत सरकार के खिलाफ संघर्ष किया और इस दौरान उनसे मुलाकात तक नहीं की। उनका कहना है कि जनता खुद तय करेगी कि सच्चाई क्या है।
SOG पर सवाल
एसआई भर्ती मामले पर किरोड़ी ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत उन्होंने की थी और इस मुद्दे से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने दावा किया कि अब वे एसओजी को नए तथ्य देंगे, जिससे बड़े मगरमच्छ पकड़े जा सकेंगे। साथ ही आरोप लगाया कि एसओजी के कुछ अधिकारी निर्दोषों को फंसा रहे हैं और असली दोषियों को बचा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- डीएसएफ जवानों की पुलिस कांस्टेबल के समान सुविधा की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, कहा- यह सर्विस मैटर है
- चमोली में भूस्खलन से प्रभावित 15-20 परिवारों का किया गया रेस्क्यू, सीएम ने कहा- प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
- ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश: MP पुलिस ने कर्नाटक से शातिर ठग को दबोचा, मुख्य आरोपी पर कई राज्यों में धोखाधड़ी-मनी लॉन्ड्रिंग के 27 केस दर्ज, ED भी कर रही जांच
- रतलाम में कुत्ते के काटने से युवक की मौत, परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन, निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
- मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद