Rajasthan Politics: राजस्थान में गहलोत-पायलट बीच चल रही तनातनी के बीच आज राहुल गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रवास पर बैठक बुलाई गई है। बता दें पहले यह बैठक 26 मई को होने वाली थी, लेकिन अब यह 29 मई को होने जा रही है।
इस बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। रंधावा कांग्रेस नेतृत्व के सामने राजस्थान में जारी घमासान पर अपना फीडबैक सामने रखेंगे।
इस बैठक में सचिन पायलट के साथ सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मीटिंग में शामिल होंगे। ऐसी कयास है कि इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी समस्या का समाधान निकल सकता है। हालांकि, बैठक मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों के लिए रणनीति बनाने के लेकर बुलाई गई है। मगर ऐसी जानकारी है कि मीटिंग में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी खींचतान को लेकर भी चर्चा होगी।
निकलेगा बीच का कोई हल
चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर तस्वीर साफ कर सकता है। सचिन पायलट को सीएम गहलोत और पार्टी के खिलाफ जाने से रोकने के लिए कोई ऑप्शन दिया जा सकता है। चर्चा है कि सचिन पायलट की पीसीसी चीफ की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दरअसल चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
- बांग्लादेश में निशाने पर प्रेस, कट्टपंथियों के हमले के बाद ‘प्रोथोम अलो’ के संपादक ने कहा – ‘पीछे नहीं हटेंगे’
- फार्मेसी के छात्र ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, Video जारी कर कहा- डिप्रेशन में हूं
- Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, प्रियंका गांधी लेंगी संसद सदस्यता की शपथ
- Big Breaking: 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के तबादले, देखें सूची