Rajasthan Politics: राजस्थान में गहलोत-पायलट बीच चल रही तनातनी के बीच आज राहुल गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रवास पर बैठक बुलाई गई है। बता दें पहले यह बैठक 26 मई को होने वाली थी, लेकिन अब यह 29 मई को होने जा रही है।
इस बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। रंधावा कांग्रेस नेतृत्व के सामने राजस्थान में जारी घमासान पर अपना फीडबैक सामने रखेंगे।
इस बैठक में सचिन पायलट के साथ सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मीटिंग में शामिल होंगे। ऐसी कयास है कि इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी समस्या का समाधान निकल सकता है। हालांकि, बैठक मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों के लिए रणनीति बनाने के लेकर बुलाई गई है। मगर ऐसी जानकारी है कि मीटिंग में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी खींचतान को लेकर भी चर्चा होगी।
निकलेगा बीच का कोई हल
चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर तस्वीर साफ कर सकता है। सचिन पायलट को सीएम गहलोत और पार्टी के खिलाफ जाने से रोकने के लिए कोई ऑप्शन दिया जा सकता है। चर्चा है कि सचिन पायलट की पीसीसी चीफ की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दरअसल चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विधानसभावार विजन आधारित रोडमैप करें तैयार: जन समस्याओं के निराकरण के लिए जन-संवाद, रैन बसेरों का निरीक्षण, CM डॉ मोहन ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश
- Trains Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को किया रद्द, 3 का बदला रूट, देखें कैंसिल गाड़ियों की सूची…
- CM फडणवीस ने शिंदे के इस फैसले पर लगाई रोक, 2800 करोड़ के घोटाले का लग चुका है आरोप
- पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया संदेही थाने से भागा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामला : तीन कंप्यूटर ऑपरेटरों भेजा गया जेल, अब तक 14 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी