Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा आज सचिन पायटल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। बता दें इस मुलाकात से राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ गई है।
प्रदेश में सरकार बनने के बाद पांच साल में ये पहली मुलाकात है। जानकारी मिल रही है कि कुछ सीटों पर मुख्यमंत्री का विशेष संदेश लेकर शर्मा ने आज पायलट से मुलाकात की है। हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने उन्हें वॉररूम की जिम्मेदारी भी दी है। ऐसे में उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं हैं।
शर्मा ने कहा, मुझे कांग्रेस में सेंट्रेल टीम के वॉर रूम का को-चेयरमैन भी बनाया गया है। आगे चुनाव है, जिसमें हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। इस दिशा में हम और क्या बेहतर कर सकते हैं, यही सब डिस्कस करने के लिए मैं सचिन पायलट के पास आया हूं।
बता दें कि कांग्रेस ने कल ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 33 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीपी जोशी के साथ टोंक विधायक सचिन पायलट का भी नाम है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ओएसडी पिछले कई महीनों से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी डबल बस में लगी आग, इस वजह से हुई दुर्घटना
- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…
- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया नया टी20 विश्व रिकॉर्ड…
- MP छोड़ UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम: फैसले पर भड़की सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे