जयपुर. राजस्थान कांग्रेस ने चुनावी साल में कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कांग्रेस में बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा शुरू हो गई है। प्रदेशभर में ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से चुनाव कराने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले चरण में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की है। राज्य के चार सौ ब्लॉक में से 100 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
जारी की सूची
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सूची जारी की है। हर विधानसभा क्षेत्र में दो ब्लॉक अध्यक्ष हैं। सूचियों में मंत्री, विधायक, चुनाव हारने वाले विधायक प्रत्याशियों की पसंद का भी ध्यान रखा गया है। हालांकि प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां की गई हैं। नए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पद संभालने के बाद संगठन के लिहाज से यह अहम कदम माना जा रहा है।
जल्द ही जारी होगी अगली सूची
प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि जल्दी ही बाकी सूचियां आएंगी। इसके साथ ही 27 जिला अध्यक्षों की घोषणा भी होगी। इधर आगामी सूचियों को लेकर खींचतान भी चल रही है। फिलहाल जारी की गई सूची में झुंझुनूं, बीकानेर में आठ-आठ, अलवर, बाड़मेर, बारां, दौसा में छह-छह, जयपुर, भीलवाड़ा, चितौडगढ़़, बांसवाड़ा, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, नागौर, उदयपुर, भरतपुर में चार-चार और सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, जालोर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर में दो-दो ब्लॉक में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।