Rajasthan PSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने परीक्षाओं में जालसाजी और फोटो टेंपरिंग पर रोक लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर करानी होगी।
यदि किसी अभ्यर्थी ने पहले से लाइव फोटो कैप्चर करवाई है, तो वे अपनी पुरानी फोटो की अस्पष्टता की स्थिति में एक बार फिर से लाइव फोटो कैप्चर करवा सकते हैं। यह अवसर केवल एक बार ही उपलब्ध होगा।

इस नए नियम से न केवल डमी अभ्यर्थियों पर रोक लगेगी, बल्कि गलत फोटो अपलोड करने का बहाना भी समाप्त होगा। आयोग किसी भी संदेह की स्थिति में परीक्षा के दौरान की गई वीडियोग्राफी के माध्यम से लाइव फोटो का मिलान OTR में कैप्चर की गई फोटो से करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाएगा।
जानें लाइव फोटो कैप्चर की प्रक्रिया
- लिंक पर क्लिक करें: अभ्यर्थी को OTR ई-केवाईसी सेक्शन में जाकर लाइव फोटो कैप्चर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पलक झपकाएं: 5 सेकंड के टाइमर के बाद, अभ्यर्थी को अपनी पलक दो-तीन बार झपकानी होगी। यदि फोटो बंद आंखों के साथ कैप्चर हो जाए तो इसे दोबारा कैप्चर करना होगा।
- सीधा देखना: फोटो कैप्चर करते समय अभ्यर्थी को सीधे कैमरे की तरफ देखना होगा। यदि चश्मे का इस्तेमाल करते हैं, तो फोटो चश्मे के साथ ही कैप्चर करनी होगी, ध्यान रहे कि चश्मे पर रोशनी का प्रतिबिंब न हो।
- स्पष्टता की जांच: फोटो साफ और सुस्पष्ट बैकग्राउंड के साथ होनी चाहिए। धुंधली या अंधकारमय फोटो मान्य नहीं होगी।
- स्पष्ट फोटो कैप्चर करने तक अभ्यर्थी बार-बार प्रयास कर सकते हैं, लेकिन एक बार OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद इसे फाइनल सब्मिट किया जाएगा और इस संबंध में कोई अतिरिक्त अवसर नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को संबंधित चैक बॉक्स में सही का निशान डालकर यह प्रमाणित करना होगा कि उन्होंने सभी दिशा-निर्देश पढ़ लिए हैं और वे जानते हैं कि आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र पर यही फोटो उपयोग की जाएगी। फोटो की स्पष्टता में कमी के कारण पहचान नहीं होने पर उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और धुंधली या बंद आंखों की फोटो के कारण आवेदन निरस्त हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन का फाइनल सब्मिट मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद ही होगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- 20 मई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर ॐ अर्पित कर भगवान बाबा महाकालेश्वर का ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 May: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News: आज राजद कार्यालय में होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- सुशासन तिहार : 3 जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम साय ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, जानिए 3 घंटे चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ
- दबंग का जन्मदिन मनाने बीच सड़क लगा दिया टेंट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर जश्न में की फायरिंग, Video Viral होते ही जागी पुलिस