IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से करारी हार झेलने के बाद अब स्लो ओवर रेट को लेकर टीम पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कप्तान संजू सैमसन पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत पूरी प्लेइंग इलेवन के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया गया है।

गेंदबाज़ी-बल्लेबाज़ी दोनों में फेल रही राजस्थान

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सिर्फ संजू सैमसन (41 रन) और शिमरोन हेटमायर (52 रन) ही कुछ देर तक टिक पाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे। बॉलिंग में भी हाल कुछ खास नहीं रहा। तुषार देशपांडे ने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए और दो विकेट ही निकाल सके।

BCCI की सख़्त कार्रवाई

मैच के बाद BCCI ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत स्लो ओवर रेट को लेकर टीम के खिलाफ कार्रवाई की।

  • संजू सैमसन पर ₹24 लाख का जुर्माना
  • प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर या तो ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना

यह इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी स्लो ओवर रेट से जुड़ी गलती है। इससे पहले, जब संजू सैमसन चोट के कारण बाहर थे और रियान पराग कप्तानी कर रहे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी यही गलती दोहराई गई थी।

प्वाइंट्स टेबल में गिरावट

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल दो में ही जीत हासिल की है। 4 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट -0.733 है और वह फिलहाल सातवें स्थान पर बनी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H