स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में आज का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार अंदाज में आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स को 5 विकेट से शिकस्त
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से 38 गेंद में 48 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए हालांकि अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और ज्योफ्रा आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, मनीष पांडे ने 44 गेंद में 54 रन बनाए दो चौके मारे, 3 सिक्सर उड़ाए, केन विलियमसन ने 12 गेंद में 22 रन की नाबाद पारी खेली, पारी में 2 छक्के लगाए, जॉनी बेयरस्टो इस मैच में कमाल नहीं कर सके 19 गेंद में 16 रन ही बना सके तो वही प्रियम गर्ग ने 8 गेंद में 15 रन की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें तो ज्योफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट तीनों ने एक-एक विकेट हासिल किए।
तेवतिया-पराग की साझेदारी बनी विनिंग फैक्टर
159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरुआत में कुछ खास नहीं रही शुरुआती तीन बल्लेबाज महज 26 रन पर ही आउट हो गए जिसमें तीनों धाकड़ बल्लेबाज थे बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ और जोस बटलर और फिर इसके बाद टीम का स्कोर 63 रन हुआ ही था कि रॉबिन उथप्पा भी आउट हो गए, कुछ देर तक संजू सैमसन क्रीज पर टिके जरूर रहे लेकिन अभी टीम का स्कोर 78 रन हुआ ही था कि वह भी आउट हो गए और इस तरह से 12 ओवर में 78 रन पर राजस्थान रॉयल्स के पांच विकेट गिर चुके थे, राजस्थान रॉयल्स की टीम खतरे में नजर आ रही थी, लेकिन असली फिल्म तो अभी बाकी थी रियान पराग और राहुल तेवतिया टीम के लिए संकटमोचक बने, और छठे विकेट के लिए कमाल की बल्लेबाजी की दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए टीम को न केवल जीत दिलाई बल्कि अपने शानदार शॉट से सभी का मन मोह लिया, रियान पराग जहां 26 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे अपनी इस पारी में रियान पराग ने दो चौके और दो सिक्सर उड़ाए तो वहीं राहुल तेवतिया ने 28 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े इस तरह से 19.5 ओवर में ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 163 रन ठोक दिए और शानदार जीत दर्ज की।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो खलील अहमद को दो विकेट मिले राशिद खान को दो विकेट मिले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती झटके तो दिए, लेकिन राहुल तेवतिया और रियान पराग की साझेदारी को नहीं तोड़ सके जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से करारी शिकस्त मिली।