स्पोर्टस् डेस्क- IPL सीजन-14 में शनिवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया, मैच में केकेआर की टीम ने 134 रन का टारगेट सेट किया था जिसे राजस्थान की टीम ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली.

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए, केकेआर की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, नीतीश राणा ने जहां  25 गेंद में 22 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया,  शुभमन गिल ने 11 रन बनाए 19 गेंद का सामना किया, पारी में एक चौका लगाया, राहुल त्रिपाठी ने  26 गेंद में 36 रन बनाए, पारी में एक चौका दो सिक्सर लगाया, सुनील नारायण ने 6 रन बनाए.

कप्तान इयॉन मॉर्गन अपना खाता भी नहीं खोल सके रन आउट हो गए, दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर आउट हो गए, 24 गेंद का सामना किया, पारी में 4 चौका लगाया, आंन्द्रे रसेल ने 9 रन बनाए, पैट कमिंस ने 10 रन बनाए, इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 134 रन का टारगेट सेट किया.

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें तो राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, 4 ओवर में 23 रन खर्च किए, एक विकेट उनादकट को मिला, एक विकेट चेतन सकारिया ने हासिल किया, और एक विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने हासिल किया.

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो जोश बटलर ने जहां 5 रन बनाए, यश्स्वी जायसवाल ने 17 गेंद में 22 रन बनाए 5 चौके लगाए, सीजन-14 में पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, शिवम दूबे ने 18 गेंद में 22 रन बनाए, पारी में दो चौका और एक सिक्सर लगाया, राहुल तेवतिया ने 5 रन बनाए.

संजू सैमसन और डिवेड मिलर ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे, कप्तान संजू सैमसन ने जहां 41 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और एक सिक्सर लगाया, इसके अलावा 23 गेंद में नाबाद 24 रन डेविड मिलर ने बनाए, पारी में 3 चौका लगाया.

केकेआर की गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो दो विकेट फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया तो वहीं एक विकेट शिवम मावी को मिला. एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किया.

 राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग इलेवन

  1. संजू सैमसन (कप्तान)
  2. जोस बटलर
  3. यशस्वी जायसवाल
  4. डेविड मिलर
  5. शिवम दुबे
  6. रियान पराग
  7. राहुल तेवतिया
  8. क्रिस मॉरिस
  9. जयदेव उनादकट
  10. मुस्ताफिजुर रहमान
  11. चेतन सकारिया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन

  1. नीतीश राणा
  2. शुभमन गिल
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. इयोन मॉर्गन (कप्तान)
  5. आंद्रे रसेल
  6. दिनेश कार्तिक
  7. सुनील नरेन
  8. पैट कमिंस
  9. शिवम मावी
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. प्रसिद्ध कृष्णा

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता