स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Roylas) पर बड़ा आरोप लगा है. मामला अपने नेट (Rajasthan Roylas Net Bowlers) गेंदबाजों के साथ दुर्व्यवहार का है. आरोप में दावा किया गया है कि, फ्रेंचाइजी द्वारा अपने नेट गेंदबाजों को उनकी सेवाओं के लिए तय राशि से कम भुगतान किया गया है. राजस्थान रॉयल्स का अपने नेट गेंदबाजों के साथ गलत व्यवहार की खबर एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है.

रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) डेढ़ महीने के लिए अपने नेट गेंदबाजों को डेढ़ लाख तक का भुगतान करती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी अपने नेट गेंदबाजों का अच्छा ख्याल रखती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने नेट गेंदबाजों को होटल में रुकने की अनुमति नहीं दी. इसकी जगह उन्हें एकेडमी के कमरों में ठहराया गया. फ्रेंचाइजी ने आरसीबी की तुलना में अपने नेट गेंदबाजों को बहुत कम राशि का भुगतान किया. राजस्थान रॉयल्स ने अपने नेट गेंदबाजों को केवल 50 हजार रुपए ही दिए.

बता दें कि, आरसीबी अपने नेट गेंदबाजों की देखभाल और रख-रखाव के लिए करीब लाख लाख रुपए खर्च करती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने इसके लिए सिर्फ तीन लाख रुपए खर्च किए. राजस्थान के नेट गेंदबाजों में विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी, विजयकांत व्यासकांत, शुभम यादव, विहान लुब्बे, इवान जोन्स जैसे गेंदबाज शामिल थे. गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 की नॉकआउट में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें