Rajasthan School Holidays: राजस्थान में शीतलहर के असर को देखते हुए बारां के बाद अब तीन और जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग जिलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

श्रीगंगानगर जिले में सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 12 जनवरी तक सात दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

हनुमानगढ़ जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 10 जनवरी तक पांच दिन का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा। कक्षा नौ से बारहवीं तक की कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी और विद्यालय स्टाफ नियमानुसार उपस्थित रहेगा। बूंदी जिले में भी ठंड के कारण दो दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक सर्दी का प्रकोप बना रहेगा। विभाग ने 6 जनवरी को अलवर, जयपुर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं 7 और 8 जनवरी को चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और जयपुर में येलो अलर्ट जारी रहने की चेतावनी दी गई है। ठंड के इस दौर को देखते हुए प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

पढ़ें ये खबरें