जयपुर। राजस्थान में स्कूली विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में 19 और 20 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिसके चलते बच्चों को लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिलेंगी. शिक्षा विभाग के अनुसार, इन दोनों दिनों में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिस कारण स्कूलों में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा.

19 दिसंबर शुक्रवार और 20 दिसंबर शनिवार को शिक्षक सम्मेलन आयोजित होने के साथ ही 21 दिसंबर रविवार होने के कारण विद्यार्थियों को 19 से 21 दिसंबर तक लगातार तीन दिन स्कूल से अवकाश मिलेगा. इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव और प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव के चलते इसे स्थगित कर नई तिथियां निर्धारित की गईं.

शिक्षा विभाग ने बताया कि सम्मेलन के दौरान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्यभर से शिक्षक शामिल होंगे. शिक्षक संगठनों के अनुरोध पर तारीखों में बदलाव किया गया, ताकि अधिक से अधिक शिक्षक सम्मेलन में भाग ले सकें.

उधर, प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक रहेगा. इस अवधि में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, राजस्थान शिक्षक महासंघ का राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन कोटा के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज गुमानपुरा में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.