जोधपुर. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचीन ग्लेशियर में राजस्थान के जोधपुर का एक जवान शहीद हो गया। देश की सरहदों की रखवाली करने वाला जवान सियाचीन ग्लेशियर में भयंकर बर्फबारी की चपेट में आकर घायल हो गया।
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के अरटिया कलां गांव निवासी भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात हवलदार रामप्रकाश प्रजापत बुधवार को शहीद हो गए।

बर्फ के नीचे दब गए थे
मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव देह पैतृक गांव अरटिया कलां आएगा। रामप्रकाश प्रजापत वर्ष 1999 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और 6-7 माह से हवलदार के पद पर सियाचिन में तैनात थे। गत 5 जनवरी को अत्यधिक बर्फबारी के दौरान वे बर्फ के नीचे दब गए।

सात से आठ घंटे बर्फ में दबा रहा जवान
शहीद जवान करीब 7-8 घंटे बर्फ में दबे रहने एवं पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने पर घायल हो गए थे। उन्हें चंडीगढ़ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शहीद रामप्रकाश के परिवार में माता-पिता व पत्नी समुदेवी सहित 16 वर्षीय बेटी मोनिका, दो बेटे 13 वर्षीय सुभाष व 10 वर्षीय राहुल है।