Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में इस बार मॉनसून ने समय से पहले दस्तक देकर जोरदार प्रदर्शन किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जून में अब तक सामान्य से 133% अधिक बारिश दर्ज की गई है। जहां सामान्य तौर पर जून में औसतन 30.1 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 70.2 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बारिश ने राज्य के जलाशयों को भरने के साथ-साथ पेयजल और सिंचाई के लिए राहत प्रदान की है।

बांधों का जलस्तर बढ़ा, जल निकासी शुरू
लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। प्रमुख जलाशयों में अब तक 14% अधिक पानी की आवक दर्ज की गई है। कोटा और राणा प्रताप सागर बैराज से जल निकासी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, जयपुर का छापरवाड़ा डैम, भीलवाड़ा का मेजा डैम, दौसा का मोरेल डैम, बूंदी का गुढ़ा डैम और कई छोटे बांधों में पानी का गेज तेजी से बढ़ रहा है।
कोटा में सबसे ज्यादा 164.8 मिमी बारिश
सोमवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, बूंदी, भीलवाड़ा और बारां जैसे जिलों में 1 से 7 इंच तक बारिश हुई। जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश कोटा में 164.8 मिमी दर्ज की गई, इसके बाद भीलवाड़ा में 163.3 मिमी, बारां में 159.6 मिमी, करौली में 135.2 मिमी, टोंक में 119.0 मिमी और बूंदी में 115.3 मिमी बारिश हुई।
अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह बारिश पेयजल आपूर्ति और सिंचाई के लिए वरदान साबित हो रही है, लेकिन जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
