Rajasthan Weather Alert: राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू और तीव्र हीटवेव का कहर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में किसी बड़ी राहत की संभावना नहीं है।

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और सीमावर्ती जिलों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। गंगानगर में लगातार दो दिन से अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
जयपुर, शेखावाटी और कोटा संभाग भी झुलसे
जयपुर, कोटा और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में भी तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान में अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे तापमान में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं आएगी। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू सहित आसपास के इलाकों में हीटवेव की स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में भी लू का प्रभाव 3-4 दिन तक जारी रहेगा।
15-16 जून को मिल सकती है हल्की राहत
IMD ने बताया कि 15 और 16 जून को बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी पूर्वी हवाओं के चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों विशेषकर कोटा और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंशिक बादल छाने, गर्जना और हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 18 से 20 जून के बीच तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
जयपुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
राज्य के सात से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इनमें जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा शामिल हैं। इन जिलों में लू और गर्म हवाओं के चलते आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
जयपुर में भी 11 से 13 जून तक तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली।
पढ़ें ये खबरें
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का शतक, श्री चरणी ने झटके 3 विकेट