Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। खासकर उदयपुर संभाग में आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, बारां, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग कर दें।
बारिश का हाल
मंगलवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 20 मिमी दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लू का असर बना रहा।
तापमान की स्थिति
राज्य में बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकांश क्षेत्रों में नमी का स्तर 20 से 50 प्रतिशत के बीच रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान (अधिकतम / न्यूनतम)
- अजमेर: 41.0°C / 27.9°C
- अलवर: 37.8°C
- जयपुर: 40.6°C / 28.8°C
- सीकर: 40.0°C / 26.7°C
- कोटा: 43.1°C / 31.8°C
- चित्तौड़गढ़: 42.8°C / 30.3°C
- बाड़मेर: 46.6°C / 33.4°C
- जैसलमेर: 45.4°C / 33.1°C
- जोधपुर: 44.3°C / 30.8°C
- बीकानेर: 43.5°C / 30.7°C
- चूरू: 42.2°C / 28.2°C
- श्रीगंगानगर: 42.2°C / 29.2°C
- माउंट आबू: 32.0°C / 22.0°C
अगले कुछ दिन रहेंगे राहत भरे
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। लेकिन आंधी और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब : आज होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जानिए क्या है वजह
- पैर पसार रहे नशे के कारोबार पर नकेल कस रही पुलिस, चेकिंग के दौरान लाखों की स्मैक बरामद
- PM Road Show : बिहार चुनाव से पहले पीएम का भव्य रोड शो, सुरक्षा के खास इंतजाम
- पंजाब के इस गांव में फिर से मिला मोर्टार बम, दहशत में आए लोग
- ‘लव जिहादी’ मोहसिन के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा: अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बनाया घर, आज हो सकती है कार्रवाई