Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। खासकर उदयपुर संभाग में आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, बारां, झालावाड़ और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में धूल भरी आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग कर दें।
बारिश का हाल
मंगलवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 20 मिमी दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लू का असर बना रहा।
तापमान की स्थिति
राज्य में बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकांश क्षेत्रों में नमी का स्तर 20 से 50 प्रतिशत के बीच रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान (अधिकतम / न्यूनतम)
- अजमेर: 41.0°C / 27.9°C
- अलवर: 37.8°C
- जयपुर: 40.6°C / 28.8°C
- सीकर: 40.0°C / 26.7°C
- कोटा: 43.1°C / 31.8°C
- चित्तौड़गढ़: 42.8°C / 30.3°C
- बाड़मेर: 46.6°C / 33.4°C
- जैसलमेर: 45.4°C / 33.1°C
- जोधपुर: 44.3°C / 30.8°C
- बीकानेर: 43.5°C / 30.7°C
- चूरू: 42.2°C / 28.2°C
- श्रीगंगानगर: 42.2°C / 29.2°C
- माउंट आबू: 32.0°C / 22.0°C
अगले कुछ दिन रहेंगे राहत भरे
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। लेकिन आंधी और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।
पढ़ें ये खबरें
- RSS बैन की मांग पर MP में सियासत: कांग्रेस बोली- बात अगर कर्नाटक से उठी है तो दूर तलक जाएगी, BJP ने किया तीखा प्रहार
- हाजी ब्रदर्स पर ED-CBI की छापेमारी: उत्तर प्रदेश, हिमाचल समेत 3 राज्यों में फैला कारोबार, 70 गाड़ियों में पहुंचे अफसर
- जनसुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किस विधानसभा से किसको मिला टिकट, NDA और महा गठबंधन को देंगे टक्कर
- महाकाल की शरण में PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित
- विराट कोहली लेने वाले हैं IPL से संन्यास ? आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, कहा – “RCB के लिए…