Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के लिए बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। बता दें कि कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में अगले 5-6 दिनों तक बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही 25-26 अगस्त के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ और झुंझुनू में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण न लें। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आने वाले 2-3 दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जोधपुर में 24 से 25 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बीकानेर के संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
दरअसल उत्तरी बांग्लादेश और आसपास क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानग और रोहतक से होकर गुजर रही है। आज भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भारी बारिश के लिए अलर्ट किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
- Vishvaraj Singh Mewar आज करेंगे एकलिंगनाथजी के दर्शन, विवाद की आशंका; सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 लागू
- शर्मनाक…T20I मैच में महज 7 रनों पर सिमट गई इस देश की टीम, किसने की ऐसी दुर्गति?