Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में उत्तरी हवा से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आलम ये है कि प्रदेश क अधिकांश जिलों में रात का पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. गुरुवार को राज्य के 10 जगहों पर 12 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम तापमान माउंट आबू में 6 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 7.2 और सीकर में 7.5 चूरू में 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रात के तापमान में औऱ गिरावट आने की संभावना जताई है.
गौरतलब है कि उत्तर भारत से राजस्थान में आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से कई जिलों में सर्दी का कहर शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. जबकि शहरों में जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, बाड़मेर और माउंट आबू में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. यहां का तापमान 6 डिग्री रहा. इसके साथ ही सीकर में तापमान 7.5 और चुरू में 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
सड़कों पर छाई धुंध
सुबह और रात में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. दिन में धूप के असर से तापमान सामान्य बना रहता है, लेकिन सुबह और रात में लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ रही है. कई इलाकों में कोहरा भी देखा जा रहा है, जिससे सड़कों की दृश्यता में कमी हो रही है. रात के ठंडे और सुबह कुछ जगहों में दृश्यता का स्तर 200 से 300 मीटर तक घट गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक