Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज से तीन दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान 19 अप्रैल को जबकि पश्चिमी राजस्थान में 17 से 19 अप्रैल के दौरान गरज, चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. हवाओं की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यह मौसमी परिवर्तन ईरान और आसपास के क्षेत्र में स्थित एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है. इसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर भी देखा जा सकता है. इसके 18 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर देखा जाएगा. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में 18 से 21 अप्रैल के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
राजस्थान में इस हफ्ते मौसम बहुत ही अस्थिर होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 19 अप्रैल को गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी 17 से 19 अप्रैल के दौरान गरज, चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस समय हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्री गंगानगर और बाड़ेमर में गरज, चमक के साथ तेज रफ्तार की हवाओं का आना संभव है. वहीं जयपुर, सीकर, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्री गंगानगर में 19 अप्रैल को गरज, चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक