Rajasthan Weather: होली से पहले ही राजस्थान तपने लगा है। मंगलवार (11 मार्च) को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने से कई शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बाड़मेर में तापमान 41.2°C और जालौर में 40°C दर्ज किया गया। बीकानेर, जोधपुर और चूरू में गर्म हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा।

13 से 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के विभिन्न शहरों में तापमान (11 मार्च)
अधिकतम तापमान:
- बाड़मेर – 41.2°C
- जालौर – 40.0°C
- चित्तौड़गढ़ – 39.6°C
- जोधपुर – 39.1°C
- पाली – 39.1°C
- डूंगरपुर – 39.7°C
- जयपुर – 37.0°C
न्यूनतम तापमान:
- चित्तौड़गढ़ – 16.2°C
- कोटा – 17.8°C
- जयपुर – 20.2°C
- बाड़मेर – 21.8°C
- जैसलमेर – 21.1°C
13 मार्च से तापमान में गिरावट की संभावना
बाड़मेर और जालौर में हीटवेव की संभावना बनी हुई है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
होली पर बारिश की संभावना
14 मार्च को जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा और करौली में बारिश हो सकती है। 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जिससे तापमान कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 48 घंटों में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- बड़ी खबरः युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में विवाद, ऐलान फिलहाल होल्ड, इंटरव्यू के बाद प्रदेश लौटे यश घनघोरिया, अभिषेक परमार, देवेंद्र सिंह
- टेरर मॉड्यूल को लेकर एक और बड़ी खबर : J&K पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया, कर रही थी आतंकियों की मदद ; कार से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद
- 3 लाख घूस मांगने के मामले में MLA को मिली क्लीन चिट! DFO नेहा पर मानहानि का केस करेंगी अनुभा मुंजारे, कहा- मोहरा बनाकर बदनाम करने की साजिश थी
- डॉ. राजेंद्र लकपाले संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, कुलाधिपति ने जारी किया आदेश
- लुधियाना : ढोल बजाकर ढूंढा जा रहा 1 करोड़ की लॉटरी का विजेता, एक महीने बाद नहीं हो सकेगा क्लेम
