Rajasthan Weather: होली से पहले ही राजस्थान तपने लगा है। मंगलवार (11 मार्च) को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने से कई शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बाड़मेर में तापमान 41.2°C और जालौर में 40°C दर्ज किया गया। बीकानेर, जोधपुर और चूरू में गर्म हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा।

13 से 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के विभिन्न शहरों में तापमान (11 मार्च)
अधिकतम तापमान:
- बाड़मेर – 41.2°C
- जालौर – 40.0°C
- चित्तौड़गढ़ – 39.6°C
- जोधपुर – 39.1°C
- पाली – 39.1°C
- डूंगरपुर – 39.7°C
- जयपुर – 37.0°C
न्यूनतम तापमान:
- चित्तौड़गढ़ – 16.2°C
- कोटा – 17.8°C
- जयपुर – 20.2°C
- बाड़मेर – 21.8°C
- जैसलमेर – 21.1°C
13 मार्च से तापमान में गिरावट की संभावना
बाड़मेर और जालौर में हीटवेव की संभावना बनी हुई है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
होली पर बारिश की संभावना
14 मार्च को जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा और करौली में बारिश हो सकती है। 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जिससे तापमान कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 48 घंटों में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट: सिर में लगी गंभीर चोट, डॉक्टरों ने कही ये बात
- कोलकाता STF का बड़ा एक्शन : दो संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप, ISI से निकला सीधा संबंध
- पन्ना में मौत का वाटरफॉल: चिकनी चट्टानों से फिसलकर सैंकड़ों फीट नीचे गुरा युवक, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
- पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर चाकू से हमला: 500 रुपए की चिल्हर को लेकर हुआ विवाद, घटना CCTV में कैद
- डेंटिस्ट कर रहा था स्किन की बीमारी का इलाज: शिकायत के बाद क्लीनिक का लाइसेंस सस्पेंड, डॉ पॉल के नाम से चल रहा था