Rajasthan Weather: होली से पहले ही राजस्थान तपने लगा है। मंगलवार (11 मार्च) को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने से कई शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बाड़मेर में तापमान 41.2°C और जालौर में 40°C दर्ज किया गया। बीकानेर, जोधपुर और चूरू में गर्म हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा।

13 से 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिससे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के विभिन्न शहरों में तापमान (11 मार्च)
अधिकतम तापमान:
- बाड़मेर – 41.2°C
- जालौर – 40.0°C
- चित्तौड़गढ़ – 39.6°C
- जोधपुर – 39.1°C
- पाली – 39.1°C
- डूंगरपुर – 39.7°C
- जयपुर – 37.0°C
न्यूनतम तापमान:
- चित्तौड़गढ़ – 16.2°C
- कोटा – 17.8°C
- जयपुर – 20.2°C
- बाड़मेर – 21.8°C
- जैसलमेर – 21.1°C
13 मार्च से तापमान में गिरावट की संभावना
बाड़मेर और जालौर में हीटवेव की संभावना बनी हुई है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
होली पर बारिश की संभावना
14 मार्च को जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा और करौली में बारिश हो सकती है। 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा, जिससे तापमान कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 48 घंटों में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन 13 मार्च से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी
- GOAT India Tour 2025: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मेसी से की मुलाकात, तोहफे में दी अपनी खास 10 नंबर की जर्सी, स्टार फुटबॉलर ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
- Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि भ्रष्टाचार पर सीएम का सख्त एक्शन, तीन विधायकों के MLA LAD खाते फ्रीज, हाईलेवल जांच कमेटी गठित
- ‘छत्तीसगढ़ अंजोर-2047’ पर विधानसभा में चर्चा : डिप्टी सीएम साव ने कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना करेंगे पूरी
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर


