Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन अब राहत के दिन खत्म हो चुके हैं। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 5, 6 और 7 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और खासकर दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में लू चल सकती है।

राज्य में गर्मी का असर बढ़ने लगा है
शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सीकर में 12 डिग्री रहा। राज्यभर में हवा में नमी का स्तर 20% से 60% के बीच रिकॉर्ड किया गया।
मुख्य शहरों में तापमान का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:
- बाड़मेर: 40.7°C
- जैसलमेर: 39.5°C
- जोधपुर: 38.6°C
- बीकानेर: 38.8°C
- चित्तौड़गढ़: 39.2°C
- कोटा: 37.9°C
- जयपुर: 36.9°C
- अलवर: 38.0°C
- अजमेर: 36.5°C
- चूरू: 38.6°C
- श्री गंगानगर: 38.4°C
- माउंट आबू: 30.0°C
हीटवेव का अलर्ट: इन जिलों में 42°C पार जा सकता है तापमान
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शनिवार, 5 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन क्षेत्रों में लू चलने की भी आशंका है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मी
IMD के अनुसार आने वाले 3–4 दिनों में राज्यभर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 6 और 7 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा और चूरू जैसे जिलों में भी हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
- इंदौर के राजवाड़ा में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक, अहिल्याबाई होल्कर और मल्हार राव होल्कर की याद में रखी गई मीटिंग
- दुष्कर्म के आरोपी के घर गरजा बुलडोजर, भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल, शादी की तैयारियों के बीच हिंदू युवती को ले गया था युवक
- चारधाम जाने यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने कराई ऐसी व्यवस्था, खुशी से झूम उठेंगे श्रद्धालु
- ओडिशा सतर्कता विभाग ने दबोचा आबकारी अधीक्षक कृष्णा नायक को, जाने क्या है मामला