Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन अब राहत के दिन खत्म हो चुके हैं। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 5, 6 और 7 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और खासकर दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में लू चल सकती है।

राज्य में गर्मी का असर बढ़ने लगा है
शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सीकर में 12 डिग्री रहा। राज्यभर में हवा में नमी का स्तर 20% से 60% के बीच रिकॉर्ड किया गया।
मुख्य शहरों में तापमान का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:
- बाड़मेर: 40.7°C
- जैसलमेर: 39.5°C
- जोधपुर: 38.6°C
- बीकानेर: 38.8°C
- चित्तौड़गढ़: 39.2°C
- कोटा: 37.9°C
- जयपुर: 36.9°C
- अलवर: 38.0°C
- अजमेर: 36.5°C
- चूरू: 38.6°C
- श्री गंगानगर: 38.4°C
- माउंट आबू: 30.0°C
हीटवेव का अलर्ट: इन जिलों में 42°C पार जा सकता है तापमान
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शनिवार, 5 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन क्षेत्रों में लू चलने की भी आशंका है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी गर्मी
IMD के अनुसार आने वाले 3–4 दिनों में राज्यभर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। 6 और 7 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा और चूरू जैसे जिलों में भी हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं
- मंदिर के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा तो कबूला जुर्म
- विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- जिला सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

