Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है। बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे की चादर ने कई जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सर्द हवाओं और शीतलहर के प्रभाव से सुबह और शाम लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी जयपुर भी कोहरे और ठंडी हवाओं से प्रभावित रहा।

वनस्थली बना सबसे ठंडा इलाका
पिछले 24 घंटों में राजस्थान में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। जालोर सबसे गर्म और वनस्थली सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
अलवर: 6.2 डिग्री
जयपुर: 8.8 डिग्री
कोटा: 18.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 6.5 डिग्री
धौलपुर: 7.2 डिग्री
जैसलमेर: 8.5 डिग्री
गंगानगर: 6.1 डिग्री
बीकानेर: 9.1 डिग्री
चूरू: 6.8 डिग्री
दौसा: 6.8 डिग्री
माउंट आबू: 6 डिग्री
मौसम में जल्द सुधार की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में किसी भी जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। एक सप्ताह बाद मौसम फिर से बदल सकता है।
सीएम ने सावधानी बरतने की अपील की
प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम भजनलाल ने भी लोगों से कड़ाके की ठंड से खुद को बचाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना जरूरी है ताकि ठंड से बचा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि इस सर्दी में अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए गर्म पेय पदार्थ पिएं और गर्म कपड़े पहनें।
पढ़ें ये खबरें
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत


