Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है। बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे की चादर ने कई जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सर्द हवाओं और शीतलहर के प्रभाव से सुबह और शाम लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी जयपुर भी कोहरे और ठंडी हवाओं से प्रभावित रहा।

वनस्थली बना सबसे ठंडा इलाका
पिछले 24 घंटों में राजस्थान में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। जालोर सबसे गर्म और वनस्थली सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
अलवर: 6.2 डिग्री
जयपुर: 8.8 डिग्री
कोटा: 18.5 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 6.5 डिग्री
धौलपुर: 7.2 डिग्री
जैसलमेर: 8.5 डिग्री
गंगानगर: 6.1 डिग्री
बीकानेर: 9.1 डिग्री
चूरू: 6.8 डिग्री
दौसा: 6.8 डिग्री
माउंट आबू: 6 डिग्री
मौसम में जल्द सुधार की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में किसी भी जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है। एक सप्ताह बाद मौसम फिर से बदल सकता है।
सीएम ने सावधानी बरतने की अपील की
प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम भजनलाल ने भी लोगों से कड़ाके की ठंड से खुद को बचाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार की ओर से जो भी एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना जरूरी है ताकि ठंड से बचा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि इस सर्दी में अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें। शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए गर्म पेय पदार्थ पिएं और गर्म कपड़े पहनें।
पढ़ें ये खबरें
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस



