Rajasthan Weather News: राजस्थान में बुधवार रात से शुरू हुई भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को भी कई जिलों में जारी रहा, जिससे जयपुर और बीकानेर के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. सुबह से पाली, बीकानेर, सीकर, अजमेर, नागौर और अन्य जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है. अजमेर के किशनगढ़ में भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी का हिस्सा टूटकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे गिर गया. यहां शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 28.3 मिमी और शाम 5.30 बजे तक 31 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
भीलवाड़ा में पिछले 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि सवाई माधोपुर में एक मकान भारी बारिश के कारण ढह गया. नागौर जिले के कई क्षेत्रों में सुबह मूसलाधार बारिश हुई. नागौर शहर के सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया.
थांवला थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में भारी बारिश से कई रास्ते टूट गए, जबकि डेगाना को ब्यावर से जोड़ने वाली सड़क पर पानी का तेज बहाव होने से रास्ता बंद हो गया. लूणी नदी में भी पानी का तेज बहाव देखा गया और कई खेतों में पानी भर गया. पाली जिले में केलवाद नदी में पानी की आवक हुई, जिससे कई गांवों के रास्ते बंद हो गए. सवाई माधोपुर की गलवा नदी में भी भारी बारिश के कारण कई गांवों के रास्ते बंद हो गए. टोंक के गलवा बांध पर भारी बारिश से गलवा नदी में पानी आ गया है. सीकर में भी भारी बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई है.
तापमान की स्थिति
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान भरतपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गंगानगर में 34.2, चूरू में 33.2, फलौदी में 32.4, अजमेर में 26.3 और कोटा में 28.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले 48 घंटों में तीव्र होकर मध्यप्रदेश से होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इस प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शनिवार से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तंत्र का अधिकतम प्रभाव दर्ज होने की संभावना है.
कोटा और उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो
- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला
- Heel Pain: ठंड के इस मौसम में आप भी एड़ी के दर्द से रहते हैं परेशान? तो इन घरेलू उपाय से पाएं राहत…