Rajasthan Weather News: राजस्थान में आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर जारी है। नये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। राजस्थान में बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौरा जारी रहा।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है। इसी के साथ ही 6 से 8 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां और कोटा में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
- Rajasthan News: राजस्थान में 20 जनवरी से शुरू होगा पंचायतों और पंचायत समितियों का पुनर्गठन, जानें पूरी प्रक्रिया
- MahaKumbh 2025: आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, कहा- महाकुंभ एक सभ्यता है, जिससे आपको…
- Jyotish Shastra: हर किसी के लिए शुभ नहीं है कछुए की अंगूठी पहनना, जानिए क्यों…
- Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च की शार्ट सेलिंग, दुनिया भर के इन 7 कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर की मोटी कमाई
- ’40 की चाह, 20 भी मिल जाए तो बढ़िया’, जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर जताई अपनी इच्छा, मनमाफिक सीट नहीं मिला तो….