Rajasthan Weather News: राजस्थान में आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर जारी है। नये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। राजस्थान में बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौरा जारी रहा।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है। इसी के साथ ही 6 से 8 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां और कोटा में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा